होली प्रेम और
रंगों का त्यौहार है।साथ ही साथ अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक भी है।
होली का त्यौहार हिन्दू धर्म का एक बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है इसे
रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है। यह त्यौहार चैत्र मास के प्रथम दिन पड़ता है यह हिन्दू वर्ष का पहला दिन होता है जिस दिन
होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन
रंगों की होली खेली जाती है ।
यह त्यौहार अंग्रेजी वर्ष से मार्च महीने में पड़ता है जब भारत मे ठंडी खत्म हो चुकी होती है इस त्यौहार की तैयारियाँ महीनों पहले से शुरू हो जातीं हैं लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं पेंटिंग करवाते है और नए कपड़े खरीदते हैं।
होलिका उत्सव के दिन लोग अपने शरीर मे उबटन( बुकवा) लगाते हैं जिससे शरीर की सारी गंदगी निकल जाती है। फिर उस निकले हुए मैल को होलिका में डाल दिया जाता है। होलिका दहन का आयोजन जगह जगह होता है या ये कहें कि हर चौराहे पर होता है जिसमे पुराने कपड़े घर की गंदगी पुरानी लकड़िया और मैल जलाई जाती है लोग इस त्योहार में बड़े खुश रहते हैं।

अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है जिसमे लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों को रंग लगा कर होली की हार्दिक शुभकामनाये देते हैं। छोटे बच्चे पानी वाले रंगों से खेलना पसंद करते हैं जिसमे वो पिचकारी से लोगो पर रंग डालते हैं। ये रंग काफी हानिकारक होते हैं इसलिए जितना हो सके इन रंगों से बचें क्योंकि ये रंग synthetic रंग होते हैं। होली की सुबह श्रीकृष्ण और राधाजी की पूजा की जाती है और उनको रंग लगाया जाता है । ब्रज की होली बहुत प्रसिद्ध है वहां होली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। वैसे तो होली का रंग पूरे देश मे दिखता है लेकिन ब्रज,वृंदावन और मथुरा की होली विश्व प्रसिध्द है।घर मे उस दिन अच्छे अच्छे पकवान बनते हैं। कई तरह की मिठाइयाँ बनती हैं गुजिया, नमकीन आदि। इस दिन लोग साथ मे बैठ कर भोजन करते हैं। इस दिन सुबह के वक़्त भरपूर रंग लगाते हैं और शाम को लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं और एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर गले मिलते हैं और छोटे बच्चें बड़ो को गुलाल लगा कर उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हैं।
होली का त्यौहार न सिर्फ भारत मे बल्कि पूरे विश्व मे बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है।विभिन्न देशों में यह त्यौहार भिन्न-भिन्न तरीको से मनाया जाता है कहीं टमाटर से तो कहीं रंगों से ही।
होली messages
होली में लोग अपने प्रियजनों के पास हास्यास्पद संदेश भेजते हैं और एक दूसरे का मज़ाक उड़ाते हैं। मेरे तरफ से एक सदेश पेश है आपके लिए
"इस बार की दीवाली अत्यंत आनंदमय रही लोगो ने पर्यावरण का बहुत ख्याल रखा एक भी पटाखा नही फोड़ा। आज के दिन ही रामजी ने रावण को मारा था इसीलिए आज का दिन रामनवमी की आपको और आपके परिवार के सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं । आज जब नवरात्र खत्म होने के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे तो काफी अच्छा लगा भंडारे में लोग दूध पिला रहे थे जिसको पीने के बाद माहौल भक्तिमय हो जाता था मेरा तो बस यही कहना है कि ये त्योहार भाई- बहन के रिश्ते का प्रतीक है अतः सभी बहनें अपने भाई को पटाखा बांध कर मिठाई खिलाकर नागपंचमी मनाएं।
कुछ लोग इस पावन पर्व पर भांग पी लेते हैं तो मेरा कहना है कि भांग बहुत बुरी चीज है अगर कहीं भी दिखाई दे तो उसे तुरंत खत्म कर दें और निवेदन है कि गाड़ी पीकर भांग में होली न चलाएं।
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं"
READ MORE-
रक्षाबंधन 2020
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंNice post.
जवाब देंहटाएंhindi kahaniya